दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। आतिशी ने सुबह 11 बजे एलजी सचिवालय पहुँचकर अपना इस्तीफा सौंपा।
AAP leader Atishi tenders her resignation as Delhi CM to LG VK Saxena
— ANI (@ANI) February 9, 2025
BJP emerges victorious in #DelhiAssemblyElection2025 after securing two-third majority winning 48 out of 70 seats
(Pics – Raj Niwas) pic.twitter.com/zLS1rfc1xn
बता दें कि दिल्ली में उनका कार्यकाल केवल 141 दिनों का रहा। वह दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री रहीं। उन्होंने पिछले साल 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
उनके इस्तीफे के तुरंत बाद, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी। इस अधिसूचना में कहा गया है “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उपधारा (2) (बी) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली का उपराज्यपाल, 08 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग करता हूँ।”