Saturday, July 12, 2025

‘विजय रैली नहीं ये रुदाली रैली’: मुंबई के विकास को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे बंधुओं को घेरा, कहा – BMC में 25 साल से नहीं हुआ कोई काम

मुंबई में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने 20 साल बाद दोनों ने एक साथ एक मंच पर विजय रैली की। जिसका आयोजन राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने वाले दो सरकारी प्रस्तावों (जीआर) को वापस लेने के फैसले का जश्न मनाने के लिए किया गया था।

इस रैली को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिसे ‘विजय सभा’ कहा जा रहा था, वहाँ असल में ‘रुदाली भाषण’ हुए, जिसमें मराठी की बात नहीं हुई बल्कि सत्ता की भूख देखने को मिली। फडणवीस ने ठाकरे बंधुओं को घेरते हुए कहा कि मुंबई महानगरपालिका 25 साल तक उनके पास थी, लेकिन कोई ठोस काम नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार ने मुंबई का चेहरा बदला है। बीडीडी चॉल, अभ्युदय नगर, पत्रा चॉल में मराठी लोगों को उनका हक मिला है, जिससे ठाकरे बंधुओं को जलन हो रही है।

वहीं, रैली में राज ठाकरे ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा कि जो काम बाल ठाकरे नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिखाया और इस मंच ने दोनों भाइयों को एक साथ ला दिया। फडणवीस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बाल ठाकरे का आशीर्वाद मिल रहा है, लेकिन यह रैली मराठी विजय रैली नहीं बल्कि राजनीतिक रुदाली की रैली थी।