Wednesday, June 25, 2025

अगर बांग्लादेश के मौलाना असम को अपना हिस्सा बताएँगे, तो भारत के पुरोहित भी चटगाँव को अपना कह सकते हैं: नक्शा बनाने से असलियत नहीं बदलेगी- सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश के मानचित्र को खारिज कर दिया है। मानचित्र में दावा किया गया है कि असम के कई इलाके बांग्लादेश का हिस्सा हैं। सीएम ने कहा कि बांग्लादेश एक ‘छोटा’ देश है और ‘इतना ध्यान’ दिए जाने का वह हकदार नहीं है।

राज्य के गोलाघाट जिले के डेरगाँव में प्रेस वार्ता में सीएम ने कहा, “लोग ऐसा नक्शा बना सकते हैं और प्रकाशित कर सकते हैं। हम भी बांग्लादेश को असम का हिस्सा दिखाने वाला नक्शा बना सकते हैं। यहाँ तक कि भारत और अमेरिका को भी एक नक्शे पर एक साथ रखा जा सकता है। सिर्फ नक्शा बनाने से यह असलियत नहीं बन जाएगी।”

सीएम ने आगे कहा कि अगर बांग्लादेश के मौलाना असम को अपने क्षेत्र का हिस्सा बताते हुए ऐसा नक्शा बना सकते हैं। तो भारत के ‘पुरोहित’, ‘पंडित’ भी भारत में उनके चटगाँव बंदरगाह को शामिल करते हुए नक्शा बना सकते हैं।