उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट नहीं करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि ये राज्य की नहीं समाज की संपत्ति है। साथ ही चेतावनी भी दी कि ऐसा करने वाले लोगों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।
सीएम ने कहा, “राष्ट्र के प्रति हमारी जवाबदेही होनी चाहिए, कोई संपत्ति राज्य की नहीं, समाज की होती है। जो व्यक्ति समाज संपत्ति नष्ट करता है तो आप मोबाइल फोन में वीडियो बनाकर उसको वायरल कर सकते हैं। बाकी उसके पोस्टर लगाकर उसको सबक सिखाने के लिए और वसूली करने के लिए सरकार है।”
दरअसल, गुरुवार (12 जून 2025) को सीएम योगी ने लखनऊ में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों को ‘मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार’ से नवाजा। इसी के साथ स्कूली खेल में पदक विजेता छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि प्रदान की।