Sunday, April 6, 2025

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर सभी 75 जिलों में होंगे विकास उत्सव, CM ने ऑटो-ई रिक्शा चालकों के वेरिफिकेशन के भी दिए निर्देश

लखनऊ के महिलाबाद में 18 मार्च 2025 की रात ऑटो चालक ने महिला की रेप के बाद हत्या कर दी थी। इस घटनाक्रम के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश में सभी ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है।

सीएम योगी ने रविवार (23 मार्च 2025) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 75 जिलों के डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और ये निर्देश जारी किए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि महिला अपराधों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। योगी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए भी निर्देश दिए। नवरात्र में धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस की तैनाती होगी।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियाँ लोगों तक पहुँचाने के लिए 25, 26 और 27 मार्च 2025 को सभी जिलों में ‘जनपदीय विकास उत्सव’ के आयोजन को लेकर भी निर्देश जारी किए।