Tuesday, April 8, 2025

‘अतीक और मुख़्तार के एनकाउंटर का बदला लेंगे’: CM योगी को जान से मारने की धमकी, चिट्ठी की तह तक गई UP पुलिस तो सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

उत्तर प्रदेश की शाहजहाँपुर पुलिस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र मिला। चिट्ठी लिखने वालों ने ख़ुद को ISI एजेंट बताया। उन्होंने कुख्यात अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर का बदला लेने की बात भी की है। पत्र में लिखा है कि 10 अप्रैल को सीएम योगी को जान से मार देंगे। चिट्ठी भेजने वालों का नाम आबिद अंसारी, नफीस अंसारी लिखा था।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक खत मिला। धमकी देने वालों ने बताया कि वो पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए हैं। चिट्ठी पढ़कर पुलिस ने जाँच शुरू की तो मामला कुछ और सामने आया। जमीनी विवाद को लेकर अजीम ने अपने दोनों सगे भाइयों के खिलाफ साजिश रची थी। CCTV और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने थाना जलालाबाद के गुनारा गाँव के रहने वाले अजीम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, अजीम और आबिद अंसारी के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। अपने भाई आबिद और मेहंदी अंसारी को फँसाने के लिए उसने ये चिट्ठी पुलिस को लिखी, ताकि दोनों भाई जेल चले जाएँ और वो जमीन अपने नाम कर ले। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।