उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात CO अनुज चौधरी एक धमाके में बाल-बाल बचे। यह धमाका एक सिलेंडर में हुआ। अनुज चौधरी इस सिलेंडर एक जगह आग लगने की सूचना पर पहुँचे थे। यह घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मौलागढ़ गाँव में गुरुवार (29 मई, 2025) को हुई।
यहाँ एक घर में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। हादसे के समय घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। दूल्हा कुलदीप के पिता राजेश कुमार गौतम के घर में मंडे की दावत हो रही थी, तभी सिलेंडर लीकेज से विस्फोट हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर मौजूद परिवार के सदस्य फँस गए।
संभल के मौलागढ़ में घर में लगी आग बुझाने पहुंचे सीओ अनुज चौधरी धमाका होने से बाल बाल बचे।#Sambhal #AnujChaudhary pic.twitter.com/6BZRicbYx1
— UP Desk (@NiteshSriv007) May 29, 2025
सूचना मिलते ही CO अनुज चौधरी पुलिस टीम के साथ पहुँचे। उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंदर घुसते ही फिर विस्फोट हो गया। CO ने दौड़कर अपनी जान बचाई, इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया जब घर के नीचे रखे पेट्रोल-डीजल के ड्रमों में विस्फोट हुआ। लपटें एक किलोमीटर दूर तक नजर आईं।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने इस आग पर ढाई घंटे में काबू पाया। हादसे में शादी का सामान, कपड़ों की दुकान समेत करीब 20 लाख का नुकसान हुआ। शुरुआती जाँच में सिलेंडर विस्फोट और अवैध पेट्रोल स्टॉकिंग को हादसे का कारण माना गया है, पुलिस आगे की जाँच में जुटी हैं।