Sunday, June 8, 2025

शशि थरूर की फटकार के बाद लाइन पर कोलंबिया, पाकिस्तान से संवेदना जताने वाले बयान को वापस लिया

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकियों की मौत पर अपनी संवेदना दिखाने वाले कोलंबिया ने अपना बयान वापस ले लिया है। ये बयान शशि थरूर द्वारा किए गए विरोध के बाद सामने आया जिसमें उन्होंने कोलंबियाई सरकार के बयान लिए निराशा जताई थी।

कोलंबिया की उप-विदेश मंत्री रोसा योलांडा विलाविसेनियो ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि आज हमें जो स्पष्टीकरण मिला है, उसके बाद वास्तविक स्थिति संघर्ष और कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसके बारे में जो विस्तृत जानकारी हमारे पास है, उसके आधार पर हम बातचीत जारी रख सकते हैं।”

बता दें कि आतंकवादियों की मौत पर कोलंबिया ने संवेदना जताई थी इस पर क्लास लगाते हुए शशि थरूर ने कोलंबिया सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। थरूर ने कहा, ”हम कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया से निराश हैं। आतंकवाद पीड़ित भारतीयों के प्रति सहानुभूति दिखाने के बदले आपने पाकिस्तान में आतंकियों की मौत पर संवेदना जताई।