कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे को एक चुनावी रैली के दौरान गोली मार दी गई। यह घटना 7 जून,2025 को बोगोटा में हुई। उस समय उरीबे एक सार्वजनिक पार्क में चुनाव प्रचार अभियान को संबोधित कर रहे थे।
हमलावर ने उरीबे को पीछे से तीन गोली मारी। इनमें एक गोली उनके सिर और दूसरी गर्दन में लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बोगोटा के मेयर कार्लोस गैलन ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
The video of the assassination attempt.
— Bacon! (@NoItsMyServe) June 8, 2025
He is the right wing candidate running for president in Columbia and is in critical condition right now. pic.twitter.com/wVdXWwATtX
बता दें कि कोलंबिया में अगले साल मई 2026 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। मिगुएल उरीबे को इस पद के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। वह पूरे देश में लगातार चुनावी रैलियाँ कर रहे थे। वह कोलंबिया के एक प्रमुख राजनेता हैं और राइट विंग का चेहरा भी। इसके अलावा उनकी पहचान उनके परिवार के कारण भी है।
वह कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर टर्बे के पोते हैं। वहीं उरीबे की माँ डायना टर्बे एक जानी-मानी पत्रकार थीं, जिन्हें 1991 में ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार के मेडेलिन कार्टेल ने अगवा कर लिया था और बाद में उनकी मृत्यु हो गई थी।