Thursday, July 17, 2025

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों से बोले CJI बीआर गवई- वापस आकर करो भारत का निर्माण, देश को आपकी जरूरत: पीएम मोदी ने भी की थी ‘ब्रेन ड्रेन’ की बात

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ब्रिटिश के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पहुँचे। यहाँ सीजेआई ने भारतीय छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। छात्रों से पढ़ाई पूरी कर भारत वापस आने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत को मजबूत बनाने में योगदान दें।

सीजेआई ने कहा, “मैं आपसे बस यही अपील करता हूँ कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप यहाँ न रहें। वापस भारत आएँ। अपनी सेवाएँ देकर हमारे भारत को मजबूत बनाएँ और पूरे विश्व में सबसे महत्वपूर्ण शक्तियों में से एक बनाएँ। इसीलिए भारत को आपकी जरूरत है, उस जरूरत को पूरा करें।”

इस दौरान सीजेआई ने ऑक्सफोर्ड में पढ़ रहे भारतीय छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यही छात्र भारत का भविष्य हैं। इससे पहले सीजेआई ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया।

उन्होंने आगे कहा, “ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज के कई पूर्व छात्र हैं, जिन्होंने देश के विकास में योगदान दिया है…मुझे तमाम विषयों का अध्ययन करने वाले छात्रों से मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं बस इतना ही कह सकता हूँ कि आप सभी देश का भविष्य हैं और देश को आपकी भी ज़रूरत है।