Wednesday, March 26, 2025

8 घंटे में जवाब दो, नहीं तो… कपिल शर्मा राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को धमकी: IP एड्रेस पाकिस्तान का, जाँच में जुटी मुंबई पुलिस

कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा, अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा और सिंगर-हास्य कलाकार सुगंधा मिश्रा को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पुलिस ने बताया कि इन ईमेल्स में गंभीर चेतावनियाँ दी गईं और इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ न समझने को कहा गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल में लिखा है, “आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस संदेश को गंभीरता और गोपनीयता से लें। अगर आप आठ घंटे में जवाब नहीं देते हैं, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

ईमेल भेजने वाले ने खुद का नाम ‘बिष्णु’ बताया और धमकी दी कि जवाब न देने पर व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन पर असर पड़ सकता है।

कपिल शर्मा और अन्य हस्तियों की शिकायत पर अंबोली और ओशिवारा थाने में मामला दर्ज किया गया। शुरुआती जाँच में पता चला कि ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान से जुड़ा है। पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है।

यह घटना तब सामने आई है जब कुछ दिनों पहले अभिनेता सैफ अली खान के घर में बांग्लादेशी घुसपैठिया चोरी की नीयत से चाकू लेकर घुसा और उन पर हमला कर घायल भी कर दिया।