Monday, March 17, 2025

कॉमेडियन अनुभव बस्सी का लखनऊ में शो रद्द, अपशब्दों को लेकर UP महिला आयोग ने DGP को लिखा था पत्र

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की शिकायत के बाद लखनऊ में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने रद्द करने की वजह कानून और व्यवस्था स्थिति को बताया है। बस्सी के शो में अनुचित सामग्री परोसे जाने की आशंका को लेकर महिला आयोग ने DGP से कहा था कि इस शो में किसी तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

यह फैसला रणवीर इलाहाबादिया द्वारा ‘पेरेंट से सेक्स’ जैसी अश्लील टिप्पणियों के बाद आया है। 32 साल का अनुराग बस्सी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से कानून स्नातक है। उन्होंने साल 2017 में अपना करियर शुरू किया और तब से सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी लोकप्रियता है।