Friday, March 21, 2025

देश हित में भी एलन मस्क के साथ नहीं करूँगी सेक्स: टेस्ला मालिक के साथ ‘डेट’ पर बोली अमेरिकी हिरोइन, लंदन में राह चलते आदमी के साथ किया था ‘वन नाइट स्टैंड

अमेरिकी अभिनेत्री और कॉमेडियन चेल्सिया हैंडलर ने कहा है कि वह टेस्ला मुखिया एलन मस्क को कभी डेट नहीं करेंगी। एक इंटरव्यू के दौरान जब उन्हें एंकर ने सलाह दी कि वह मस्क को डेट करें तो उन्होंने यह टिप्पणियाँ की।

हैंडलर ने कहा, “मैं देश के लिए बहुत कुछ करना चाहूँगी, लेकिन एलन मस्क के साथ सेक्स करना उनमें से नहीं है। मैं ऐसा नहीं कर सकती।” चेल्सिया ने इसके बाद भी मस्क पर हमले जारी रखे। उन्होंने आरोप लगाया कि मस्क ट्रम्प सरकार को अप्रत्यक्ष रूप से चला रहे हैं।

चेल्सिया ने पूछा कि क्या अमेरिकी लोगों ने ट्रम्प को राष्ट्रपति बनाने के लिए वोट दिया था। चेल्सिया ने जिस इंटरव्यू में यह बात कही, वह अभी प्रसारित नहीं हुआ है। इस बीच मस्क समर्थक उनकी पुरानी बातचीत सामने ला रहे हैं, इसमें वह बताती हैं कि उन्होंने 2012 ओलम्पिक के दौरान एक रह चलते व्यक्ति के साथ कई बार सेक्स किया था।