प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कैरेबियाई देश डोमिनिका ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी को ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया जाएगा। पीएम मोदी को यह सम्मान कोविड महामारी में डोमिनिका की सहायता करने और दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने के लिए दिया जा रहा है।
डोमिनिका का यह सम्मान पीएम मोदी को गुयाना में आगामी 19-21 नवम्बर के बीच होने वाली India-Caricom समिट में दिया जाएगा। यह सम्मान डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवानी बर्टन देंगी। डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा है कि यह सम्मान पीएम मोदी के प्रति डोमिनिका का आभार है।
गौरतलब है कि कोविड महामारी के बीच भारत ने डोमिनिका को 70,000 वैक्सीन की आपूर्ति की थी, इससे यह देश इस महामारी से लड़ पाया था। पीएम मोदी ने यह सम्मान ग्रहण करने पर हामी भरी है और कहा है कि भारत डोमिनिका के साथ मिलकर काम करता रहेगा।