Saturday, July 12, 2025

UP में जिस अरीबा खान ने तानी थी पंप कर्मी पर रिवॉल्वर, उसे कॉन्ग्रेस-AIMIM ने किया सम्मानित: नेता बोला – ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ का सपना किया साकार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 15 जून 2025 को सीएनजी पंप पर अरीबा खान ने कर्मचारी रजनीश कुमार पर अपने अब्बू की लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी थी। इसके लिए अब कॉन्ग्रेस और एआईएमआईएम ने अरीबा खान को सम्मानित किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्ग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे अपनी टीम के साथ अरीबा के घर पहुँचे और उन्हें रानी लक्ष्मीबाई का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अरीबा ने कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी का नारा ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ को साकार किया है।

AIMIM नेताओं ने भी अरीबा को रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल की तस्वीर देकर सम्मान दिया। कॉन्ग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी परिवार को समर्थन का आश्वासन दिया है।

बता दें कि रिवॉल्वर तानने की घटना सीसीटीवी में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अरीबा ने सफाई में कहा कि पंप कर्मी ने उसके अब्बू के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद आत्मरक्षा में उसने यह कदम उठाया। हालाँकि सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखा कि अरीबा ही आक्रामक मुद्रा में हैं और रिवॉल्वर की नली सीधे रजनीश के सीने से सटा दिया। इस मामले में पुलिस ने अरीबा, उसके अब्बू एहसान खान और अम्मी हुस्नबानो के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और रिवॉल्वर सहित 25 कारतूस जब्त किए।