Sunday, April 20, 2025

कॉन्ग्रेस और मुस्लिम लीग में बढ़ी करीबी, IUML के अध्यक्ष सादिक अली शिहाब की इफ्तार पार्टी में पहुँची प्रियंका गाँधी वाड्रा : केरल के मलप्पुरम में था कार्यक्रम

केरल के मलप्पुरम में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के अध्यक्ष सादिक अली शिहाब थंगल ने शनिवार (29 मार्च 2025) को अपने घर पर इफ्तार पार्टी रखी। इस खास मौके पर कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा भी शामिल हुईं। प्रियंका इन दिनों वायनाड में अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं और कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस इफ्तार पार्टी में कॉन्ग्रेस और IUML के बड़े नेता मौजूद थे। प्रियंका का स्वागत IUML के दिग्गज नेताओं पी.के. कुन्हालीकुट्टी और थंगल ने किया। ये कार्यक्रम इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि नीलांबुर विधानसभा में जल्द उपचुनाव होने हैं। प्रियंका ने वहाँ पहुँचकर स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत की और लोगों से जुड़ने की कोशिश की। मलायलम में बोलते हुए उन्होंने केरल के लोगों को ईद की शुभकामनाएँ दीं।

इस इफ्तार से कॉन्ग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच बढ़ती नजदीकी की चर्चा तेज हो गई है। दोनों पार्टियों का गठबंधन पहले से मजबूत है और ये मौका उस रिश्ते को और गहरा करने का संकेत देता है। प्रियंका का ये दौरा और इफ्तार में शामिल होना राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है।