Sunday, June 22, 2025

जिन सांसदों के दल को सरकार ने पाकिस्तानी आतंक बेनकाब करने भेजा, उसे कॉन्ग्रेस ने बताया ‘ध्यान भटकाने का हथियार’: जयराम रमेश ने की पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों से तुलना

कॉन्ग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को वैश्विक मंच तक पहुँचाने वाले प्रतिनिधिमंडल बनाने को लेकर विरोध जताया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने इसे सरकार का ‘सामूहिक ध्यान भटकाने का हथियार’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सब पीएम मोदी संसद सत्र बुलाने से बचने के लिए कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयराम रमेश ने कहा, “पीएम मोदी लगातार संसद सत्र बुलाने के लिए इनकार कर रहे हैं। दूसरी तरफ 50 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न देशों में भेजा जा रहा है। यह सब घरेलू दिखावा है और अर्थहीन है।” साथ ही नेता ने पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर के दावों को स्पष्ट करने के लिए संसद सत्र बुलाने की माँग भी की।

कॉन्ग्रेस नेता ने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान के पास सामूहिक विनाश के हथियार (WMD) हैं। भारत के पास सामूहिक विनाश के हथियारों का एक और वर्ग है जो पाकिस्तान के पास नहीं है, ‘सामूहिक विनाश के हथियार’। इन प्रतिनिधिमंडलों को भेजना सामूहिक विनाश के हथियारों की कवायद का हिस्सा है।” बता दें कि सामूहिक विनाश के हथियार का अर्थ न्यूक्लियर और बायोलॉजिकल हथियारों से है।