मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयराम रमेश ने कहा, “पीएम मोदी लगातार संसद सत्र बुलाने के लिए इनकार कर रहे हैं। दूसरी तरफ 50 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न देशों में भेजा जा रहा है। यह सब घरेलू दिखावा है और अर्थहीन है।” साथ ही नेता ने पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर के दावों को स्पष्ट करने के लिए संसद सत्र बुलाने की माँग भी की।
'Another attempt to divert attention…': #JairamRamesh criticises Govt's global outreach on #OpSindoor | https://t.co/IZCMxWUgmH pic.twitter.com/ePYn4q8wlL
— Economic Times (@EconomicTimes) May 21, 2025
कॉन्ग्रेस नेता ने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान के पास सामूहिक विनाश के हथियार (WMD) हैं। भारत के पास सामूहिक विनाश के हथियारों का एक और वर्ग है जो पाकिस्तान के पास नहीं है, ‘सामूहिक विनाश के हथियार’। इन प्रतिनिधिमंडलों को भेजना सामूहिक विनाश के हथियारों की कवायद का हिस्सा है।” बता दें कि सामूहिक विनाश के हथियार का अर्थ न्यूक्लियर और बायोलॉजिकल हथियारों से है।