भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस के नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग को ‘कुत्ता’ कहकर संवैधानिक संस्था का अपमान किया है। सोमैया ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत भी दर्ज कराई है।
#WATCH | Mumbai: On Congress leader Bhai Jagtap's "kutta" remark for Election Commission, BJP leader Kirit Somaiya says, "I have written to the Election Commission and also filed a complaint with Mumbai Police Commissioner. Such kind of insult, the humiliation of the Election… pic.twitter.com/1GfEJFLNcn
— ANI (@ANI) November 30, 2024
सोमैया ने कहा, “इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया सकता है। चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है। कॉन्ग्रेस-शिवसेना (यूबीटी) ईवीएम और चुनाव आयोग को इसलिए निशाना बना रहे हैं, क्योंकि उन्हें मुंबई नगर निगम चुनाव का डर है।”
Mumbai: Congress leader and MLC Bhai Jagtap on Maharashtra Election results says, "(Election Commission toh Kutta hai) The Election Commission is like a dog, acting as a dog, sitting outside Narendra Modi ji's bungalow. All the agencies that were created to strengthen our… pic.twitter.com/EMgFlX6jJm
— IANS (@ians_india) November 29, 2024
भाई जगताप ने कहा था, “इलेक्शन कमीशन तो कुत्ता है। कुत्ता बनके नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर बैठते हैं ये सारे जितनी भी एजेंसी हैं, जो लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बनाई गई हैं।” उन्होंने माफी माँगने से भी इनकार कर दिया है।