Sunday, March 2, 2025

‘बड़े कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं से हो गई थी बहस, पार्टी ने ले ली जान’: बेटी का शव सूटकेस में देख टूटीं हिमानी नरवाल की माँ, बोलीं- हत्या में कोई भी हो सकता है शामिल

हरियाणा के रोहतक में कॉन्ग्रेस की नेता 22 साल की हिमानी नरवाल का शव एक सूटकेस में डालकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। हिमानी की माँ सविता रानी ने कॉन्ग्रेस के ही किसी सदस्य पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पर कंप्रोमाइज करने का दबाव डाला जाता था, लेकिन वह मना करती थी।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, हिमानी की माँ का कहना है कि उनका कहना है कि लोग उनकी बेटी से रंजिश रखते थे कि वह इतनी कम उम्र में इतनी आगे कैसे बढ़ गई। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस के कई बड़े कार्यकर्ता से कई बार उसकी बहस हो चुकी थी। मेरी बेटी को कंप्रोमाइज करने के लिए कहा जाता था, लेकिन वह कहती थी कि जो सही होगा वही करेगी। इसके चलते कई लोग उसके विरोध में थे।”

उन्होंने कहा, “चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली। मेरी बेटी की हत्या में कोई भी शामिल हो सकता है, क्योंकि उसका सर्किल बहुत बड़ा था।” उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी की साथ 27 फरवरी की शाम तक थीं। इसके बाद वह घर से निकली थी। 28 फरवरी को उन्होंने फोन किया तो हिमानी का फोन बंद आने लगा। वह पूर्व सीएम एवं कॉन्ग्रेस नेता भूपिंदर हु्ड्डा के कठमंडी में आयोजित प्रोग्राम में जाने वाली थी।