कॉन्ग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “मोदी जी संघी हैं और संघी एक गाली है।” इतना ही नहीं, कन्हैया ने RSS के सदस्यों को ‘आतंकवादी’ करार दिया है। कन्हैया कुमार ने कहा, “गाँधी को गोली मारना क्या सही है?” इस बयान के जरिए कन्हैया कुमार ने RSS वालों को आतंकवादी कह दिया।
"Modi Ji Sanghi hain"
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) April 12, 2025
"Sanghi ek Gaali hai"
"RSS ke log aatankwaadi hain"
Kanhaiya Kumar has crossed all limits.
Take strong action against him @BJP4India @RSSorg ! pic.twitter.com/14uZAtqsYg
हाल ही में एबीपी न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में कन्हैया ने ये टिप्पणी की है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब कन्हैया कुमार ने विवादास्पद बयान दिए हैं। इसके पहले भी उन्होंने RSS की तुलना आतंकवादी संगठन ISIS से की थी। इससे विवाद उत्पन्न हो गया था। कन्हैया के इस साक्षात्कार के वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश भर गया है और लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।