न्यूज 18 के पत्रकार नीरज कुमार द्वारा सवाल पूछने पर कॉन्ग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने उन्हें ‘भाजपा का एजेंट’ बता दिया। यह घटना गुरुवार (21 नवंबर) को राहुल गाँधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटी। नीरज ने भाजपा द्वारा कॉन्ग्रेस के खिलाफ लगाए गए 3 आरोपों पर राहुल गाँधी से उनका पक्ष पूछा था। इसका जवाब देने के बजाय राहुल गाँधी उन्हें भाजपा के एजेंडे बताने लगे।
Why does @RahulGandhi get triggered by tough questions?
— BALA (@erbmjha) November 21, 2024
When unable to answer, he labeled them BJP questions & started heckling the journalist. pic.twitter.com/JZFoKUiyMt
किसी राष्ट्रीय पार्टी के नेता से किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछना पत्रकारिता की एक आम प्रथा है। हालाँकि, राहुल गाँधी ने कहा कि वे भाजपा के इशारे पर सवाल पूछ रहे थे। नीरज ने राहुल गाँधी से कहा, “ये एक पत्रकार के सवाल हैं। कॉन्ग्रेस के सवाल भी हम बीजेपी के सामने ऐसे ही रखते हैं। आप प्रश्न का उत्तर दीजिए। यह मेरा सवाल है, बीजेपी का नहीं।”