Thursday, December 12, 2024

पत्रकार ने सवाल पूछा तो घबरा गए राहुल गाँधी, बता दिया ‘भाजपा का एजेंट’

न्यूज 18 के पत्रकार नीरज कुमार द्वारा सवाल पूछने पर कॉन्ग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने उन्हें ‘भाजपा का एजेंट’ बता दिया। यह घटना गुरुवार (21 नवंबर) को राहुल गाँधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटी। नीरज ने भाजपा द्वारा कॉन्ग्रेस के खिलाफ लगाए गए 3 आरोपों पर राहुल गाँधी से उनका पक्ष पूछा था। इसका जवाब देने के बजाय राहुल गाँधी उन्हें भाजपा के एजेंडे बताने लगे।

किसी राष्ट्रीय पार्टी के नेता से किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछना पत्रकारिता की एक आम प्रथा है। हालाँकि, राहुल गाँधी ने कहा कि वे भाजपा के इशारे पर सवाल पूछ रहे थे। नीरज ने राहुल गाँधी से कहा, “ये एक पत्रकार के सवाल हैं। कॉन्ग्रेस के सवाल भी हम बीजेपी के सामने ऐसे ही रखते हैं। आप प्रश्न का उत्तर दीजिए। यह मेरा सवाल है, बीजेपी का नहीं।”