कॉन्ग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आरोप लगाया है कि IIIT राँची में उनके भाषण के दौरान कुछ छात्रों ने हैकिंग की और अश्लील वीडियो चलाया। पित्रोदा ने यह आरोप ‘सैम के साथ बातचीत: इन अशांत समय में गाँधी की प्रासंगिकता’ शीर्षक से एक ऑनलाइन परिचर्चा में शामिल होते हुए लगाया है। उन्होंने इसे 22 फरवरी को सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था।
Conversation with Sam: Relevance of Gandhi in these turbulent times https://t.co/RUmZpZzdVJ
— Sam Pitroda (@sampitroda) February 22, 2025
पित्रोदा ने इस कथित घटना को लेकर कहा कि ‘शैक्षणिक संस्थान अब लोकतांत्रिक और स्वतंत्र नहीं रह गए हैं’। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हाल ही में मैं राँची आईआईटी (उनका मतलब IIIT से था, क्योंकि राँची में IIT नहीं है) में लगभग 700 छात्रों को संबोधित कर रहा था। किसी ने हैक करके पोर्नोग्राफी दिखाना शुरू कर दिया। फिर हमें इसे बंद करना पड़ा। क्या यह लोकतंत्र है? क्या यह निष्पक्षता है?”