Wednesday, February 26, 2025

IIIT राँची में भाषण देने गए सैम पित्रोदा, चला दिया पोर्न: कॉन्ग्रेस नेता बोले- छात्रों ने किया हैक, अब शिक्षण संस्थानों में नहीं रहा लोकतंत्र

कॉन्ग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आरोप लगाया है कि IIIT राँची में उनके भाषण के दौरान कुछ छात्रों ने हैकिंग की और अश्लील वीडियो चलाया। पित्रोदा ने यह आरोप ‘सैम के साथ बातचीत: इन अशांत समय में गाँधी की प्रासंगिकता’ शीर्षक से एक ऑनलाइन परिचर्चा में शामिल होते हुए लगाया है। उन्होंने इसे 22 फरवरी को सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था।

पित्रोदा ने इस कथित घटना को लेकर कहा कि ‘शैक्षणिक संस्थान अब लोकतांत्रिक और स्वतंत्र नहीं रह गए हैं’। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हाल ही में मैं राँची आईआईटी (उनका मतलब IIIT से था, क्योंकि राँची में IIT नहीं है) में लगभग 700 छात्रों को संबोधित कर रहा था। किसी ने हैक करके पोर्नोग्राफी दिखाना शुरू कर दिया। फिर हमें इसे बंद करना पड़ा। क्या यह लोकतंत्र है? क्या यह निष्पक्षता है?”