Sunday, March 23, 2025

दिल्ली CM आतिशी और संजय सिंह पर कॉन्ग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने किया आपराधिक मानहानि का केस, कहा था- BJP से लिए ₹10 करोड़, AAP को हराने की रची साजिश

दिल्ली कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं- मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला आप नेताओं द्वारा 26 दिसंबर 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों से जुड़ा है। आरोप लगाया गया था कि संदीप दीक्षित ने भाजपा से ‘करोड़ों रुपये’ लिए और विधानसभा चुनाव में आप को हराने की साजिश रची।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप दीक्षित ने इन आरोपों को बेबुनियाद और मानहानिकारक बताते हुए इनकी कड़ी निंदा की है। उनके वकील सरीम जावेद ने दिल्ली हाईकोर्ट में सिविल मानहानि का मामला दायर किया, जिसकी सुनवाई सोमवार (20 जनवरी 2025) को जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव की पीठ के सामने होनी थी, लेकिन इसे फरवरी तक स्थगित कर दिया गया।

राउज एवेन्यू कोर्ट में आप नेताओं पर एक आपराधिक मानहानि का मामला भी चल रहा है। अदालत ने आतिशी और संजय सिंह को 27 जनवरी 2025 को पेश होने का आदेश दिया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण आतिशी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया, “दिल्ली चुनाव में बीजेपी कॉन्ग्रेस की मदद कर रही है।”