Friday, July 11, 2025

कॉन्ग्रेस नेता ने दिया तहव्वुर राणा को क्लीनचिट, उदित राज ने बताया ‘खेल’: अमेरिका से भारत लाया गया है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड

मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है, लेकिन कॉन्ग्रेस नेता उदित राज ने इसे ‘खेल’ करार दिया है। उदित राज ने कहा कि 2011 में यूपीए सरकार ने जाँच फाइल अमेरिका को सौंपी थी, जिसमें डेविड हेडली को मुख्य आरोपित बताया गया था।

उदित राज के मुताबिक, राणा साजिशकर्ता था, पर उसकी भूमिका इतनी बड़ी नहीं थी। उदित राज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राणा को लाने में 11 साल लगे, जबकि दाऊद इब्राहिम को लाने का वादा भी खोखला रहा। उदित ने दावा किया कि 2014 से अब तक मोदी सरकार का इस मामले में कोई योगदान नहीं है।

उदित राज ने जोर देकर कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार ने ही डोजियर तैयार किया, जिसके आधार पर कार्रवाई हुई।