कॉन्ग्रेस के दो नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर विवादित मस्जिदों के सर्वे पर रोक की माँग की है। इन नेताओं के नाम आलोक शर्मा और प्रिया मिश्रा हैं। इन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि मजहबी स्थलों के सर्वे से जुड़ी याचिकाओं पर आदेश देने से निचली अदालतों को रोका जाए।
साथ ही संबंधित राज्यों को ऐसे आदेश पर कार्रवाई नहीं करने के निर्देश देने की अपील भी की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि निचली अदालते पर प्लेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट 1991 के उल्लंघन कर रही हैं।
कॉन्ग्रेस नेताओं ने अपनी याचिका में ऐसे सर्वे से साम्प्रदायिक सद्भाव को खतरा बताया है। कहा है कि सर्वे संबंधी यचिकाओं की पहले हाई कोर्ट द्वारा समीक्षा की जाए। सिविल अदालतों को जल्दबादी में निर्णय नहीं देने के निर्देश दिए जाए।
कॉन्ग्रेस नेताओं ने अपनी याचिका में संभल, मथुरा कृष्ण जन्मभूमि, वाराणसी ज्ञानवापी और अजमेर दरगाह जैसे मामलों का हवाला देते हुए बताया कि इस से अशांति का माहौल बना था। यह याचिका अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा के माध्यम से दाखिल की गई है।