Monday, March 3, 2025

कन्नड़ फिल्म फेस्टिवल में बुलाने पर भी नहीं गईं रश्मिका मंदाना, भड़के कॉन्ग्रेस विधायक ने की सबक सिखाने की बात: कहा – ‘कर्नाटक का किया अनादर’

कर्नाटक के मांड्या से कॉन्ग्रेस विधायक रवि गणिगा ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और कर्नाटक को ठुकराकर अनादर दिखाया। रश्मिका ने 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

गणिगा ने सोमवार (3 मार्च 2025) को विधान सौधा में पत्रकारों से कहा कि पिछले साल बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रश्मिका को कई बार बुलाया गया, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। विधायक के मुताबिक, रश्मिका ने कहा, “मेरा घर हैदराबाद में है, मुझे कर्नाटक का पता नहीं और समय भी नहीं है।”

गणिगा ने दावा किया कि एक विधायक उनके घर 10-12 बार गए, फिर भी रश्मिका ने न्योता ठुकरा दिया। गणिगा ने पूछा, “जो इंडस्ट्री ने उन्हें मौका दिया, उसे भूलने वालों को सबक नहीं सिखाना चाहिए?”