सहारनपुर के कॉन्ग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एक धमकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब वह सत्ता में आएँगे तो एक घंटे में इलाज कर देंगे। उन्होंने यह बात हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इमरान मसूद ने यह बात वक्फ कानून के संबंध में बात करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि वह अपने तरीके से इलाज करना जानते हैं। इमरान मसूद ने इस दौरान यह भी दावा किया कानून के बाद मस्जिदें नहीं होंगी। उन्होंने पूछा कि अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो वह नमाज कहाँ पढ़ेंगे।
वक्फ पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान#WaqfAmendmentBill #WaqfBill #Hyderabad #Owaisi #Delhi #ImranMasood pic.twitter.com/yl4hXFlgSD
— India TV (@indiatvnews) April 13, 2025
इमरान मसूद इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बोटी-बोटी काटने की धमकी दे चुके हैं। वहीं उनके जैसी ही एक धमकी हैदराबाद में AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी दी थी। उन्होंने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो दिखा देंगे कि हिन्दू ज्यादा ताकतवर हैं या मुस्लिम।