Monday, June 23, 2025

बिहार में चुनावी फिजा बनाने निकले थे कॉन्ग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, ‘अपनों’ ने ही पहना दी ‘फूल छाप’ वाली टोपी: जब तक हटाया Video हो गई वायरल

कॉन्ग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद का मजाक बनते पूरा सोशल मीडिया देख रहा है। तो हुआ कुछ ऐसा कि सांसद को कमल निशान की टोपी पहना दी गई। लेकिन उतारने में भी देर नहीं की। इस समय सांसद असमंजस की स्थिति में आ गए। यह पूरा वाकया वहाँ मौजूद मीडिया के कैमरों में कैद हो गया।

दरअसल, बिहार के किशनगंज से कॉन्ग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद चुनावी दौरे पर नरकटियागंज विधानसभा के व्यासपुर चौक पहुँचे थे। जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। कॉन्ग्रेस महिला नेत्री सुधा मिश्रा ने स्टेज पर उनको सम्मानित कर पटका पहनाया। टोपी की बारी आई तो बीजेपी के चिन्ह ‘कमल’ की टोपी पहना दी।

लेकिन जैसे ही पास में खड़े कार्यकर्ता पर की टोपी पर नजर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत वह टोपी खींचकर उनके सिर से उतार दी। इतने में सांसद मोहम्मद जावेद देखते रह गए। वीडियो में उन्हें असमंजस की स्थिति में देखा जा सकता है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।