Monday, July 14, 2025

मोदी घृणा में कॉन्ग्रेस ने भारत के नक्शे से किया खिलवाड़, PoJK को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा: हेराफेरी पकड़े जाने के बाद पोस्ट डिलीट कर नई Video डाली

कॉन्ग्रेस ने भारत का गलत नक्शा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उपयोग किया है। कॉन्ग्रेस ने सरकार की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया, इसमें जम्मू कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के नक़्शे में दिखाया गया। यह PoJK (पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर) वाला हिस्सा था, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।

भारत जम्मू-कश्मीर को अपना अखंड अंग मानता है और उसके आधिकारिक नक़्शे में पूरा जम्मू-कश्मीर शामिल है। कॉन्ग्रेस ने इसके बावजूद सरकार की आलोचना करने वाली एक पोस्ट में इस गलत नक़्शे का इस्तेमाल किया। यह नक्शा अक्सर पाकिस्तान अपने प्रोपेगेंडा को बढ़ाने के लिए करता है।

कॉन्ग्रेस की हरकत पर भाजपा ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। भाजपा के आईटी सेल के मुखिया ने इसे कॉन्ग्रेस द्वारा जानबूझ कर किया गया काम बताया है। उन्होंने कहा है कि यह कोई साधारण भूल नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू का सपना था कि जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान को सौंप दिया जाए।

उन्होंने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी और सरदार पटेल जैसे नेताओं ने यह नहीं होने दिया था। कॉन्ग्रेस ने गलत नक्शा दिखाने वाला पोस्ट बाद में सुधारा और वीडियो से वह हिस्सा हटा दिया।