महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बुधवार (20 नवंबर) को संपन्न होने के बाद EVM को नागपुर के स्ट्रॉन्ग रूम ले जा रही एक कार पर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। उन्होंने जमकर पथराव किया। कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ताओं का दावा है कि दस्तावेज का प्रिंट लेने के लिए ईवीएम को फोटो कॉपी की दुकान पर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कहा है कि जाँच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Car of a zonal officer was damaged as some people pelted stones at it, yesterday evening
— ANI (@ANI) November 21, 2024
He had a spare EVM in his car and some people misunderstood that it was the EVM, the one that was used in polling for Maharashtra Assembly Elections, says… pic.twitter.com/qRWnIoOGBt
पुलिस के अनुसार, यह घटना मध्य नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के किल्ला में हुई। चुनाव अधिकारी मतदान केंद्र संख्या 268 से EVM को कार में रखकर उसे स्ट्रॉन्ग रूम लेकर जा रहे थे। इन EVM का इस्तेमाल मतदान में नहीं किया गया था। इसे इमरजेंसी के लिए रखा गया था। पुलिस ने बताया कि हमले में EVM को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है।