Monday, June 2, 2025

ट्रेन पलटाने के लिए पटरियों पर भर दिए पत्थर, ट्रैक पर रखे लोहे के एंगल… ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा डिरेल होने से बचाया: बरेली की घटना

उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई है। कुछ अराजक तत्वों ने ट्रेन की पटरियों के बीच पत्थर भर दिए। लेकिन लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा लिए। इससे ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (01 जून 2025) रात को बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना इलाके में बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन नंबर 05307 टनकपुर-बरेली जंक्शन पैसेंजर के आगे पटरियों पर पत्थर भरे गए। इसके बाद दो जगहों पर TRD लाइन अर्थ लाइन को तोड़कर उसके लोहे के एंगल को ट्रैक पर रख दिया।

लेकिन लोको पायलट के सक्रिय होने के चलते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर भोजीपुरा थाना पुलिस पहुँची और 20 मिनट के भीतर रेल लाइन को क्लियर कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। मामले में RPF, GRP और पुलिस संयुक्त जाँच में जुट गई हैं।

बता दें कि इससे पहले शामली जिले में ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। ट्रेन की पटरी पर 10 मीटर लंबा लोहे का खंभा रखा गया था। यहाँ भी लोको पायलट ने समय पर ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।