बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कंपनी के सीईओ चंद्रयागप्पा गौल समेत उनके परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर हुआ, जब स्टील से भरा एक भारी कंटेनर ट्रक उनकी वोल्वो कार पर पलट गया। हादसे में कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। परिवार विजयपुरा की ओर जा रहा था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। ट्रक ड्राइवर आरिफ ने बताया कि आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया। उसने स्टेयरिंग डिवाइडर की ओर मोड़ा, लेकिन एक और कार दिखने पर स्टीयरिंग फिर मोड़ना पड़ा। इसी दौरान कंटेनर गिर गया।
A devastating accident on the #NationalHighway48 has resulted in the tragic loss of six lives.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) December 23, 2024
CCTV footage captured the harrowing moment when a container truck lost control, toppled and crushed a #VolvoXC90 car and a two-wheeler near #Nelamangala, #Bengaluru.#RoadAccident… pic.twitter.com/TCJrimx2aI
पुलिस ने बताया कि हादसे की जाँच डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच जारी है। ट्रक ड्राइवर आरिफ, जो झारखंड का रहने वाला है, हादसे में घायल हुआ है। हादसे के बाद उसे यह नहीं पता था कि उसके ट्रक के नीचे एक कार कुचल गई और उसमें एक पूरा परिवार खत्म हो गया।