Friday, December 27, 2024

कॉन्ग्रेस के मंत्री प्रियंक खरगे के करीबियों ने ठेकेदार से ऐंठ लिए ₹15 लाख, फिर भी नहीं दिया ठेका: पीड़ित ने ट्रेन के आगे आके की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए आरोप

कर्नाटक के बीदर में एक ठेकेदार ने ट्रेन के आगे आत्महत्या कर ली। ठेकेदार ने अपने सुसाइड नोट में कॉन्ग्रेस के आठ नेताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। आरोपित कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे के करीबी बताए गए हैं। इनमें से एक राजू कपनौर है। ठेकेदार का नाम सचिन मोंगप्पा पांचाल था।

सुसाइड नोट में यह भी आरोप लगाया गया कि कॉन्ग्रेस नेताओं ने उससे ₹15 लाख कि रिश्वत ले ली और फिर भी ठेके नहीं दिए। सचिन ने यह भी आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस नेता उससे ₹1 और करोड़ माँग रहे थे और ना देने पर उन्होंने हत्या की धमकी भी दी थी। मृतक की बहन कविता पांचाल ने कॉन्ग्रेस नेताओं को अपने भाई की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने एक FIR भी दर्ज करवाई है। मामले में प्रियंक खरगे ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना की जानकारी नहीं थी और वह जाँच करवाएँगे। वहीं उनके करीबी नेता ने मृतक को फ्रॉड बताया है। ठेकेदार की मौत पर विपक्ष ने कॉन्ग्रेस सरकार को घेरा है।