Friday, March 21, 2025

ईसाई बनने पर किसी को इलाज तो किसी को पैसे का लालच, कहीं राशन का झाँसा: राजस्थान-छत्तीसगढ़ में 10 गिरफ्तार, धर्मांतरण का बना रहे थे दबाव

राजस्थान के बांसवाड़ा और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में धर्मांतरण से जुड़े मामलों में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मजहबी किताबें, आई कार्ड भी बरामद हुए हैं।

पहले मामले में, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों में आंध्र प्रदेश निवासी मिनजुरु नेरु, पुष्मा, तेरे एलिजाबेथ और ललिता के अलावा स्थानीय निवासी शैलेंद्र डोडियार और कालू सिंह शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के लिए एक लाख रुपये और हर महीने राशन देने का लालच दिया। पुलिस ने मौके से धार्मिक साहित्य, पेम्पलेट और एक कार जब्त की है।

वहीं, दूसरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है। जहाँ बसंतपुर थाना क्षेत्र में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया। पुलिस ने पास्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पास्टर के साथ तीन अन्य शामिल हैं। पुलिस ने मौके से बाइबल, धर्म प्रचार सामग्री और राष्ट्रीय मसीह संघ का ID कार्ड जब्त किया।

इन गिरफ्तारियों साफ है कि संगठित गिरोह ग्रामीण इलाकों में धर्म परिवर्तन के लिए लालच और दबाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।