Thursday, March 27, 2025

हिरोइन को पीट-पीटकर मार डाला, फिर सेप्टिक टैंक में लाश डाल सीमेंट से कर दिया सील: हत्यारे को मिली उम्रकैद

हैदराबाद की रंगारेड्डी जिला अदालत ने एक्ट्रेस की हत्या मामले में एक शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपित को 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें 9.75 लाख रुपए पीड़ित के परिवार और 25 हजार रुपए अदालत को देने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना वर्ष 2023 की है, दोषी अय्यागरी वेंकट साई कृष्णा ने एक्ट्रेस कुरुंगती अप्सरा की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेंक उसे लाल मिट्टी और सीमेंट से सील कर दिया था। इसके बाद वो खुद स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुँचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस की जाँच में पता लगा कि एक्ट्रेस कुरुंगती अप्सरा की एक मंदिर में हत्यारे से मुलाकात हुई थी जो बाद में नजदीकियों में बदल गई। अप्सरा, शादीशुदा वेंकट से शादी करना चाहती थी। एक्ट्रेस ने उसे कहा कि अगर वेंकट उससे शादी नहीं करता है तो वह उसकी पत्नी को दोनों के बीच संबंध के बारे में बता देगी।

वेंकट ने इसी धमकी के बाद अप्सरा को मारने का प्लान बनाया और शहर से बाहर ले जाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने लाश डिग्गी में रखी और जब दो दिन बाद उससे बदबू आने लगी तो घर के पास सरकारी कार्यालय परिसर के सेप्टिक बैंक में शव डालकर बंद कर दिया और सीमेंट से उसे सील कर दिया।