Wednesday, July 16, 2025

24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों का बढ़ा आँकड़ा, दिल्ली में भी 3 ने दम तोड़ा: एक्टिव केस 7300 पार, केरल से लेकर महाराष्ट्र में फैल रहा संक्रमण

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में हल्की कमी आई है, लेकिन दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (15 जून 2025) को बताया कि देश में कुल 7,383 सक्रिय मामले हैं, जो शनिवार के मुकाबले 7,400 से 17 कम हैं।

हालाँकि दिल्ली में कोरोना (COVID-19) 10 नए केस दर्ज हुए, जिससे सक्रिय मामले 682 हो गए। मध्य प्रदेश में भी केस बढ़े, जबकि केरल में 102 मामलों की कमी देखी गई।

दुखद खबर यह है कि रविवार को 10 और मौतें हुईं, जिससे कुल मौतों की संख्या 97 हो गई। दिल्ली में 3, केरल में 5 और महाराष्ट्र में 2 लोगों की जान गई। पश्चिम बंगाल, गोवा, चंडीगढ़ जैसे कई राज्यों में कोई नया केस नहीं आया।

मंत्रालय ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर दिल्ली जैसे इलाकों में जहाँ मामले बढ़ रहे हैं। मास्क पहनने, दूरी बनाए रखने और वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सतर्कता ही इस वायरस से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।