राजस्थान के डीग जिले में गो तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें इशाक उर्फ आसिफ की मौत हो गई। वहीं, आसिफ के अब्बू हसम घायल है। इसके अलावा दो आरोपित मौके से भाग निकले। इनमें से एक हसम पर सम पर ₹45,000 का इनाम घोषित है।
डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार (18 जून 2025) दोपहर लगभग 12 से 1 बजे पुलिस और गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को कंवारी गाँव के निवासी हसम और उसके बेटे आसिफ की खुफिया इनपुट मिली थी। सूचना थी कि अब्बू-बेटे समेत उनके साथी कसमा और सद्दाम अवैध मवेशियों से भरा ट्रक ले जा रहे हैं।
पुलिस ने आरोपितों को ट्रेस कर लिया। चारों हिस्ट्रीशीटर दो मोटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस संग मुठभेड़ में हसम और आसिफ घायल हो गए। वहीं, कसाम और सद्दाम मौके से भाग गए। बाद में घायल आसिफ की अस्पताल में मौत हो गई।