Sunday, March 16, 2025

बजरंग दल कार्यकर्ता को गो तस्करों ने मारी गोली, कंटेनर में गोवंश भरकर ले जा रहे थे UP: राजस्थान की पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा

राजस्थान के धौलपुर में गोतस्करों ने गौरक्षकों के एक दल पर फायरिंग कर दी। गोरक्षक एक सूचना पर गोतस्कर पकड़ने गए थे। यह गोतस्कर धौलपुर से गायें एक कंटेनर में भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।

जब गौरक्षक यहाँ पहुँचे तो तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक गोरक्षक घायल हो गया। गोतस्कर मौके से एक गाड़ी और गायों से भरा कंटेनर लेकर भाग गए। घायल गोरक्षक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी करके 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोतस्करों की गाड़ी और गायों वाला कंटेनर भी पकड़ लिया है। पुलिस अब मामले में FIR दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।