Sunday, March 9, 2025

हरियाणा में गोरक्षकों पर फायरिंग, गोवंश से भरा ट्रक छोड़ भागे तस्कर: 4 गाय मरी मिलीं, मथुरा से मेवात ले जा रहे थे

हरियाणा के फरीदाबाद में गोतस्करों ने गोरक्षकों पर फायरिंग कर दी। गोरक्षक गायों को बचाने के लिए एक वाहन का पीछा कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली थी कि तस्कर मथुरा से गोवंश भर कर मेवात ले जा रहे थे। गोरक्षकों ने इनका पीछा KMP हाइवे पर उनका पीछा किया।

इसी दौरान गोतस्करों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद गोरक्षक एक पूरा ट्रक गोवंश से भरा हुआ छोड़ कर भाग गए। इसमें 4 गायें मृत मिलीं। इसके अलावा जीवित भी कई गोवंश मिले हैं। इनको भी क्रूर तरीके से गाड़ी में भरा गया था।

गोतस्कर नहीं पकडे जा सके हैं। गोरक्षक इस मामले में पुलिस को सूचना दे चुके हैं। उन्होंने गायों को बचाने के बाद गोशाला में सुरक्षित भेज दिया है।