उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर में देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया। इस मुठभेड़ के दौरान जहाँ 1 गौ तस्कर घायल होकर पकड़ा गया तो वहीं तीन अन्य के फरार होने की बात सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गुरुवार रात करीब 1 बजे भोजपुर पुलिस गश्त के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के अंडरपास के नीचे एक संदिग्ध कार में बैठे 4 व्यक्तियों को देखा था। पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने जवाब देने की बजाय फायरिंग शुरू कर दी।
#PoliceCommissionerateGhaziabad #CrackdownGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) January 22, 2025
थाना भोजपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दिनांक 23/24.12.2024 की रात्रि में गौकशी की घटना कारित करने वाला एक अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा, खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद ।
बाइट~श्री ज्ञानप्रकाश राय, सहायक पुलिस… pic.twitter.com/d0mQVHv9lh
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया, लेकिन बाकी 3 फरार हो गए। पकड़े गए तस्कर का नाम वकील है जबकि फरार साथियों का नाम हबीब, हनीफ और काले है। पुलिस ने मौके से गोकशी, तमंचा, कारतूस बरामद किया है।