Friday, June 20, 2025

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की 2024 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम की घोषणा, यशस्वी जायसवाल को बनाया ओपनर, तो जसप्रीत बुमराह को सौंपी कप्तानी: 6 देशों के खिलाड़ी शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी उसने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी है। इस टीम में छह देशों के कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं। भारत से बुमराह और यशस्वी जायसवाल, इंग्लैंड से जो रूट, हैरी ब्रूक और बेन डकेट, न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र और मैट हेनरी, श्रीलंका से कमिंदु मेंडिस, साउथ अफ्रीका से केशव महाराज, और ऑस्ट्रेलिया से एलेक्स कैरी व जोश हेज़लवुड चुने गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया, 13 मैचों में 71 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उनकी यह उपलब्धि डेल स्टेन (2008) और इमरान खान (1982) जैसे दिग्गजों के प्रदर्शन से तुलना की जा रही है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू पिचों पर प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यशस्वी जायसवाल ने भी 15 मैचों में 1,478 रन बनाकर अपनी जगह पक्की की, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। वहीं, इंग्लैंड के जो रूट ने 17 मैचों में 1,556 रन बनाए और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 48 विकेट चटकाए। यह टीम 2024 के क्रिकेट सत्र के बेहतरीन खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करती है।