इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस का मेघालय में घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया है। पुलिस ने बताया कि जब दोनों कपल चेरापूंजी पहाड़ी पर घूमने पहुँचे थे। तब राजा को टॉयलेट लगी थी। राजा जैसे ही जंगल में टॉयलेट करने लगता है, तो पीछे से सोनम पैसे देकर लाए गए किलर से कहती है ‘मारो इसे।’
इसके बाद तीनों किलर तेज धार हथियार से राजा पर वार करते हैं। राजा तुरंत दम तोड़ देता है, इसके बाद लाश को सेल्फी प्वॉइंट से नीचे फेंक दिया गया। मंगलवार (17 जून 2025) को इस पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया। सोनम ने 23 मई 2025 कि दोपहर करीब 2.18 बजे तक राजा की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया था।
पुलिस के मुताबिक, पूरी वारदात को 18 मिनट तक वारदात को अंजाम दिया गया। एसडीआरएफ और मेघालय पुलिस की टीम ने सोनम और तीन अन्य आरोपितों को घटनास्थल पर ले गए। सोनम को अलग गाड़ी में लाया गया था। यहाँ चारों आरोपितों ने घटना की हर छोटी-छोटी जानकारी बताई।
गौरतलब है कि शादी के 15 दिन बाद राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुनंशी के साथ मेघालय हनीमून मनाने गए थे। यहाँ सोनम ने राजा की सुपारी देकर हत्या करा दी।