Tuesday, June 10, 2025

मधुमक्खियों के झुंड़ ने किया हमला, 200 बार काटा… बलिदान हो गई 2 साल की रोलो, नक्सलियों के बिछाए IED का कर रही थी तलाश; वामपंथी आतंक से मुक्त हो चुका है कर्रेगुट्टा पहाड़ी

छत्तीसगढ़ के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान CRPF की खोजी कुतिया K9 रोलो की दर्दनाक मौत हो गई। 27 अप्रैल 2025 को तलाशी अभियान के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे लगभग 200 बार काटा।

एक वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि रोलो को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन मधुमक्खियों के हमले के कारण वह बेहोश हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सीआरपीएफ महानिदेशक ने रोलो को मरणोपरांत कमेंडेशन मेडल से सम्मानित किया है।

बेल्जियन शेफर्ड नस्ल की रोलो को पिछले साल अप्रैल 2024 में नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात किया गया था और उसने बेंगलुरु के पास सीआरपीएफ के डॉग ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इस घटना ने सुरक्षा बलों के बीच शोक की लहर पैदा कर दी है।