छत्तीसगढ़ के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान CRPF की खोजी कुतिया K9 रोलो की दर्दनाक मौत हो गई। 27 अप्रैल 2025 को तलाशी अभियान के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे लगभग 200 बार काटा।
#Sukma CRPF sniffer dog Rolo gave his life during anti-Maoist operation
— Lala (@FabulasGuy) May 16, 2025
Remember how Pappu once mocked Indian Army's elite Dog Unit. pic.twitter.com/nct3M9exet
एक वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि रोलो को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन मधुमक्खियों के हमले के कारण वह बेहोश हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सीआरपीएफ महानिदेशक ने रोलो को मरणोपरांत कमेंडेशन मेडल से सम्मानित किया है।
बेल्जियन शेफर्ड नस्ल की रोलो को पिछले साल अप्रैल 2024 में नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात किया गया था और उसने बेंगलुरु के पास सीआरपीएफ के डॉग ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इस घटना ने सुरक्षा बलों के बीच शोक की लहर पैदा कर दी है।