राजस्थान के डीग जिले में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। असम स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सीकरी इलाके के बेला गाँव से सद्दीक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सद्दीक कश्मीर से लाई गई सिम का इस्तेमाल कर लोगों को ठग रहा था। ठगी के 15 करोड़ रुपये उसने पाकिस्तान ट्रांसफर किए। STF को सद्दीक के फोन से इस लेनदेन की जानकारी मिली।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही बेला गाँव में छापा मारा गया और सद्दीक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह कश्मीर से सिम लाया था और उसी से ठगी करता था। पुलिस ने खुलासा किया कि यह सिम असम में फर्जी पते पर जारी की गई थी और कई दिनों तक पाकिस्तान में भी सक्रिय रही।
STF का कहना है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। जाँच में पाँच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश कर रही है।