Monday, July 14, 2025

पाकिस्तान का 3 राफेल गिराने का दावा फर्जी, Dassault के CEO ने प्रोपेगेंडा की खोली पोल: कहा- मिशन पूरा करना होता है ऑब्जेक्टिव

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के लड़ाकू विमान राफेल को गिराने का दावा किया था। अब फ्रांस के एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी डसोल्ट के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रापियर ने इस दावे पर टिप्पणी की है। उन्होंने इसे ‘गलत’ ठहरा दिया है।

दरअसल, फ्रेंच मैगजीन चैलेंजेस संग एक इंटरव्यू के दौरान ट्रापियर ने कहा कि भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में राफेल के नुकसान की कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी, लेकिन पाकिस्तान के तीन राफेल नष्ट करने के दावे को पूरी तरीके से गलत बताया था।

ट्रापियर ने जोर देकर कहा कि आधुनिक युद्ध अभियानों का नतीजा विमान मार गिराने तक सीमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ इस बात पर निर्भर होना चाहिए कि मिशन का उद्देश्य पूरा हुआ या नहीं। ट्रापियर ने भारत-पाकिस्तान तनाव को ऐतिहासिक युद्ध के साथ तुलना की।

उन्होंने कहा, “द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान साथी राष्ट्र ने भी सैनिक गवाए थे। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वे युद्ध हार गए थे।” इसके अलावा ट्रापियर ने राफेल की ताकत को भी सराहा और इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी।