राजस्थान के दौसा जिले में एक चर्च पर हजारों लोगों का धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा है। दौसा के गणेशपुरा रोड स्थित अगापे फैलोशिप चर्च पर हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि यह चर्च हर रविवार को हिन्दुओं को बुला कर उन्हें ब्रेनवॉश करता है और फिर उनका ईसाई धर्म में मतान्तरण करवाता है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि प्रेयर में आने वाली महिलाओं से चूड़ियाँ, सिंदूर और मंगलसूत्र हटवाए जाते हैं और फिर उन्हें धर्म बदलने के लिए कहा जाता है। रविवार (29 जून 2025) को जब चर्च में प्रेयर चल रही थी। इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और विरोध प्रदर्शन किया।
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि यह चर्च बीते पाँच वर्षों में 4000 से अधिक लोगों का ईसाई धर्मांतरण करवा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि इस काम में दो प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। जो दोनों भाई-बहन हैं। इनमें एक RAS अधिकारी है और दूसरा BDO है।
इस मामले की जानकारी पुलिस ने भी है। वहीं चर्च के पादरी थॉमस जॉर्ज ने दावा किया है कि यह काम वह 22 वर्षों से कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।