Tuesday, July 8, 2025

गला रेतकर सूटकेस में भरी लाश, फिर डाल दिया सीमेंट: रायपुर में CCTV से हुई पहचान, रिटायर्ड पुलिस अफसर के बेटे-बहू को पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या की। हत्या के बाद लाश को सूटकेस में भरकर सीमेंट से ढक दिया गया और फिर एक स्टील के संदूक के अंदर रखकर सुनसान जगह फेंक दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूटकेस में व्यक्ति का शव 4-5 दिन पुराना है। पुलिस ने इस मामले में एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के बेटे और बहू को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अंकित उपाध्याय इस हत्या का साजिशकर्ता है। शुरुआती जाँच में पता चला है कि हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुई है।

पुलिस को आरोपितों का सूटकेस खरीदते हुए वीडियो फुटेज भी मिला है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रही है और जल्द ही पूरे केस का खुलासा करने की बात कह रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।