Wednesday, April 30, 2025

‘घर में घुसकर मार डालेंगे, कार को बम से उड़ा देंगे’: सलमान खान को फिर से हत्या की धमकी, घर के बाहर हो चुकी है फायरिंग

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फोन पर हत्या की धमकी मिली है। वर्ली में मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट को व्हाट्सएप्प के जरिए रविवार (13 अप्रैल, 2025) को ये धमकी मिली। अज्ञात शख्स ने सलमान खान के घर में घुसकर हत्या करने की धमकी दी।

उसने ये भी कहा कि वो सलमान खान की गाड़ी में बम प्लांट कर देगा और फिर उसे ब्लास्ट कर देगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले ने कहा कि वो सलमान खान को निश्चित ही मारेगा। ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर ये कॉल आया।

वर्ली पुलिस संदिग्ध की लोकेशन खँगालने में जुट गई है। बता दें कि 1998 में एक काला हिरण के शिकार को लेकर सलमान खान पहले से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में हैं। लॉरेंस बिश्नोई उनसे बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफ़ी माँगने की माँग करता रहा है।

सलमान खान इस वर्ष ‘सिकंदर’ फिल्म में दिखाई दिए थे। ईद के मौके पर रिलीज हुई 200 करोड़ रुपए की बजट वाली ये फिल्म फ्लॉप हो गई। 1 वर्ष पूर्व सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी। पिछले साल कुछ लोगों ने उनके पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी।