Monday, June 23, 2025

पाकिस्तान जहाँ से खड़ा होता है, वहीं से लगती है माँगने वालों की लाइन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी मुल्क को धोया, कहा – इनसे छीने जाएँ परमाणु हथियार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (15 मई 2025) को श्रीनगर में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर सवाल उठाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से इन हथियारों को अपने नियंत्रण में लेने की माँग की। जम्मू-कश्मीर में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे ‘गैर-जिम्मेदार’ देश के पास परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने पाकिस्तान को भिखमंगा देश करार दिया।

राजनाथ सिंह ने श्रीनगर के बडामी बाग छावनी में सैनिकों से कहा, “दुनिया जानती है कि हमारी सेना का निशाना पक्का है। जब वो टारगेट मारते हैं, तो गिनती दुश्मन को छोड़ देते हैं। आज भारत का आतंकवाद के खिलाफ इरादा कितना मजबूत है, ये इस बात से पता चलता है कि हमने पाकिस्तान के परमाणु धमकियों की भी परवाह नहीं की। पूरी दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान ने भारत को कितने गैर-जिम्मेदार तरीके से धमकी दी।”

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “मैं आज श्रीनगर की धरती से सवाल उठाता हूँ कि क्या ऐसे गैर-जिम्मेदार और बदमाश देश के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मेरा मानना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के हवाले कर देना चाहिए।”

राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि पाकिस्तान आजकल जहाँ भी खड़ा हो जाता है, वहीं से माँगने वालों की लाइन शुरू हो जाती है।