Saturday, April 19, 2025

देहरादून में नदीम ने नवीन बनकर हिंदू लड़की से मंदिर में रचाई शादी, चार बच्चों का बाप निकला लव जिहादी : हिंदू संगठनों की शिकायत पर केस दर्ज, 2 फर्जी गवाहों पर भी FIR

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुस्लिम युवक द्वारा लव जिहाद का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए। पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के बाप नदीम ने अपनी हिंदू पहचान नवीन की रखी और नवीन बनकर एक हिंदू लड़की को अपने झूठ के जाल में फँसाया। उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए और चंद्रबनी गौतमकुंड मंदिर में युवती से शादी कर डाली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती को लगा कि वो नवीन नाम के हिंदू लड़के से प्यार और शादी कर रही है। शादी में सुलक्षणा और रीतिका नाम की दो लड़कियों को गवाह बनाया गया। श्री गंगा उद्धार सेवा समिति से विवाह प्रमाण पत्र भी लिया गया। लेकिन जब नदीम का सच सामने आया, तो युवती और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पता चला कि नदीम ने गवाहों को 10 हजार रुपये देकर बुलाया था।

इस मामले में हिंदू रक्षा दल ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत की। इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि हिंदू रक्षा दल के भंवर सिंह पुंडीर की तहरीर पर नदीम, सुलक्षणा और रीतिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।